अब तहसील दिवस की तर्ज पर हर शनिवार थाना दिवस होगा
हल्द्वानी। कुमाऊं के हर जिले में पुलिस प्रत्येक शनिवार को दोपहर एक घंटे तक थाना दिवस आयोजित करेगी। फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत पुलिस जनता की समस्याओं का निराकरण करेगी।
यहां बहुउद्देशीय भवन में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने जनता दरबार में यह ऐलान किया कि जनता की समस्याओं के निपटारा करने के लिए हर शनिवार को थाना दिवस लगाया जायेगा लोगों ने पारिवारिक विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं और नशे से संबंधित समस्याओं को रखा। डीआईजी ने बताया कि तहसील दिवस की तर्ज पर हर शनिवार को थाना स्तर पर मुख्य चौराहों या अन्य स्थानों पर दोपहर 12 बजे से एक बजे तक थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। चूंकि पारिवारिक समस्या, आपसी झगड़ों का निराकरण नहीं हो पा रहा है इसलिए ऐसे मामलों का पुलिस फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत निस्तारण करेगी।
थाना दिवस में एसएसपी, एसपी, सीओ, थाना प्रभारी और जांच अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डीआईजी ने कुमाऊं में बढ़ रहे नशे के अपराध पर रोकथाम के लिए ऊधमसिंह नगर और नैनीताल की संयुक्त एडीटीएफ और एसओजी टीम के साथ गोष्ठी कर एक महीने तक नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए।