अब बिजली की तरह देना होगा पानी का बिल, जल संस्थान लगा रहा मीटर
हल्द्वानी ं। जलस्थान अब पानी का बिल मीटर रीडिंग से वसूलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए पिछले एक माह से कार्ययोजना बनाई जा रही है। मीटर लगने के बाद खर्च किये पानी की रीडिंग के अनुसार जनता को बिल का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं मीटर लगने के बाद पानी की बर्बादी भी बचेगी। लोग जरूरत के अनुसार पानी का उपयोग करेंगे।
स्थानीय लोग अपने वाहनों की धुलाई, सड़कों की धुलाई पीने के पानी से करते दिखे। कई स्थानों पर लोगो के टैंक ओवर फ्लो हो रहे थे इस कारण पानी बर्बाद होता दिखा।
जितना खर्च होगा पानी,उतना आएगा बिल
अधिशासी अभियंता ने कहा कि लोग रोजाना सैकड़ों लीटर पीने का पानी बर्बाद कर रहे हैं। मीटर लगने के बाद लोगों को रीडिंग के अनुसार बिल का भुगतान करना पड़ेगा। जितना पानी खर्च होगा वह मीटर में रिकॉर्ड होगा। रीडिंग के हिसाब से बिल वसूला जाएगा।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि मीटर लगने के बाद बिल की रकम में भी इजाफा होगा। वर्तमान में चार माह का औसतन 400 रुपये का बिल लोगों को भेजा जाता है। मीटर लगने के बाद यह बिल बढ़ जाएगा।