अब फिर से होगी वन रक्षकों की भर्त्ती ,894 नए पद और सृजित: डा0 हरक सिंह रावत
देहरादून । पूर्व में 1218 वन रक्षकों की नई भर्त्ती पर रोक लगी हुई है जिसमें घपला सामने आया अब फिर से वन मंत्री कह रहे है कि 894 वन रक्षकों की और नई भर्त्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
यहां पत्रकार वार्ता में वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने बताया कि वन विभाग में फील्डकर्मियों की कमी को दूर किया जा रहा है। कहा कि पूर्व में निकाली गई भर्ती में अकारण विलंब हुआ, लेकिन अब प्रयास किया जा रहा है कि प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाए और कैबिनेट की मंजूरी के बाद नई भर्ती भी कर दी जाएगी। 1218 पदों पर की जा रही भर्ती में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा बाकी रह गई है।