डाक विभाग की पहल: राखी भेजने के लिए अब शाम 7 बजे तक रविवार को भी खुला रहेगा कांउटर

हल्द्वानी । रक्षाबंधन के शुभ त्योहार को देखते हुए डाक विभाग ने प्रधान डाकघर में चार कांउटर खेल दिए है जो शाम 7 बजेतक राखी भेजने के लिए खुलें रहेगें ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राखी के त्योहार पर पोस्ट आफिस में राखी भेजने वालों की काफि भीड़ उमड़ जाती है ,लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रधान डाकघर में अलग से कांउटर बना दिए है जो अवकाश या रविार को भी शाम 7 बजे तक खुले रहेगें ताकि बहिनों की राखी गतंव्य स्थान पर समय पर पहुंच सके । रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबे उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई इस दिन बहनों को तोहफा देने के अलावा यह वचन भी देते हैं कि वे जीवनभर एक-दूसरे के सुख-दुख में उनका साथ देंगे। बहनें इस दिन अपने भाइयों के लिए उपवास भी रखती हैं।