अब चीन सीमा तक सड़क निर्माण का सपना पूरा
पिथौरागढ़ । गर्बाधार से लिपूलेख तक बन रही सड़क में अब गर्बाधार से नाबीढांग के मध्य मात्र साढ़े आठ किमी का रोड़ा बना है। वर्तमान सीजन सड़क कटान के लिए सबसे उपयुक्त होने से सड़क के नाबीढांग तक कटने के आसार बने हैं। एक माह के बीच यदि बीआरओ यह कमाल कर दिखाए तो व्यास घाटी में भी चीन सीमा तक सड़क निर्माण का सपना पूरा हो सकता है।
गर्बाधार से चीन सीमा लिपूलेख तक सड़क निर्माण का कार्य बारह वर्ष पूर्व से चल रहा है। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी बीआरओ के पास है। गर्बाधार से लामारी तक सड़क बनाना बीआरओ जैसे भारी भरकम विभाग के लिए मुसीबत बनी रही। अभी तक सड़क के हैड से बीआरओ छह किमी सड़क भी नहीं काट पाया। जबकि उच्च हिमालय में छियालेख से अंतिम भारतीय पड़ाव नाबीढांग तक सड़क तैयार है। बीते माहों में बूंदी से छियालेख भी सड़क बन चुकी है। उच्च हिमालय में ट्रेल तक सड़क