अब आपदा व राहत कार्य के लिए सरकार के पास खुद का होगा हेलीकॉंप्टर: डां0 धन सिंह
देहरादून । आपदा प्रबंधन और राहत-बचाव कार्यों के लिए सरकार 14 वित्त आयोग के तहत मिले धन से इन्हें खरीदा जा सकता है। राज्य सरकार केंद्र सरकार से वित्त आयोग के धन का आपदा प्रबंधन में इस्तेमाल करने की रियायत मांगने जा रही है। दूसरी तरफ, वर्तमान मानसून सत्र के लिए दो हेलीकॉप्टर को किराए लेने का निर्णय किया गया है जो क गढ़वाल मंडल व दूसरा कुमॉऊ मंडल के लिए तैनात कर दिया जाएगा।
आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने े बताया कि हेली सेवाओं की सहायता से आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को कहीं ज्यादा तेजी से किया जा सकता है। नदी, भूस्खलन आदि में फंसे लोगों को निकालने और उपचार के लिए अस्पताल मिनटों में ले जाया जा सकेगा। उन्होनें कहा कि बारिश के दौरान प्रदेश में जगह जगह मार्ग अवरूद्ध होने की सूचनाएं आ रही है। डीएम और लोनिवि इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं कि दो घंटे से ज्यादा वक्त तक कोई भी मुख्य मार्ग बंद न रहे। डॉ. रावत ने कहा कि आमतौर पर रास्ता खोलने के लिए पांच घंटे का वक्त चाहिए होता है।