अब खुलेगा VIP का राज, एक फरवरी से शुरू होगा पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ टेस्ट

ख़बर शेयर करें

फोरेंसिक प्रयोगशाला (सीएफएसएल) ने समय दे दिया है। पॉलीग्राफ टेस्ट एक फरवरी को शुरू होगा और तीन फरवरी तक तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहली को पुलकित मुकदमे के विवेचना अधिकारी के साथ सीएफएसएल दिल्ली में उपस्थित होगा।पुलकित आर्य के पॉलीग्राफ होगा ।प

अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम को उजागर करने के लिए पुलिस आरोपियों का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराना चाहती है। इसके लिए 12 दिसंबर को पुलिस ने अदालत में अर्जी लगाई थी। पहले तो दो आरोपियों ने नार्को टेस्ट के लिए सहमति दे दी थी।

लेकिन, बाद में उन्होंने अपने वकील की सलाह लेने की बात कही थी। इसके बाद सिर्फ पुलकित आर्य ही अपना नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को राजी हुआ था। उसने अपनी कुछ शर्तों को भी शामिल किया था। पुलकित केवल पुलिस के ही सवालों का उत्तर नहीं देना चाहता बल्कि उसने अपने सवालों को भी शामिल करने की शर्त रखी थी। पुलकित की इन्हीं शर्तों को शामिल करते हुए पुलिस ने अपना पक्ष कोर्ट में रखा था। इस पर कोर्ट ने पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी थी।

You cannot copy content of this page