अब रेल यात्रा हो जायेगी भारी सस्ती
यात्रा जल्द ही सस्ती हो जाएगी और कोराेना काल में बढ़े रेल किराये पहले की तरह सामान्य हो जाएंंगे। इसके साथ ही रेल मंत्रालय यात्रियों को 53 प्रकार की रियायत संबंधी सुविधा फिर से लागू करने जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, खिलाड़ी, मीडिया और सैनिक की वीरंगनाओं आदि को मिलने वाली सस्ती टिकट अगले माह से मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यात्रियों का सफर सस्ता हो जाएगा। 25 से 75 प्रतिशत तक टिकट के बेसिक किराये में छूट दी जाती थी जो कोरोना काल की गाइडलाइंस के बाद बंद कर दी गई थी।