अब शादी-विवाह में केमू की सवारी वाहन को लेनी पड़ेगी परिवहन विभाग से अनुमति

ख़बर शेयर करें

केमू बसों में निर्धारित सीट से ज्यादा यात्रियों को बैठा रही है जो नियमों को ताक में रखकर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे है।

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती प्रक्रिया के बीच, परिवहन प्राधिकरण ने केमू को चेतावनी जारी की है। चेतावनी देते हुए कहा कि केमू की बसों का विशेष परमिट के बिना शादी-विवाह या अन्य व्यक्तिगत कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है। इन बसों में निर्धारित सीट से ज्यादा यात्रियों को बैठा रही है जो नियमों को ताक में रखकर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे है।
केमू की बसों को मंजूरी प्राप्त परमिट के तहत संचालित किया जा रहा है, लेकिन इनकी सेवाएं अनुमोदित समय-सारणी से कम संख्या में चल रही हैं। साथ ही यह भी पता चला है कि बसों का उपयोग बिना विशेष परमिट के शादी-विवाह या अन्य निजी कार्यों के लिए किया जा रहा है, जिससे सामान्य यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि बिना विशेष परमिट के कोई भी वाहन शादी-विवाह या अन्य कार्यों के लिए उपयोग न किया जाए। यदि कोई बस स्वामी प्रबंधन की अनुमति के बिना ऐसा करता है, तो वाहन को तत्काल प्रभाव से संचालन से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत से अधिक बसें मार्ग से बिना अनुमति के हटाई न जाएं। साथ ही केमू प्रबंधन को आदेश का पालन करने को कहा है जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

You cannot copy content of this page