अब पासपोर्ट बनवाने को नहीं लगाने होंगे चक्घ्कर, आपके घर पहुंचेगा पासपोर्ट अधिकारी
30 सितंबर से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में शुरू किया जाएगा मोबाइल वैन सेवा का ट्रायल
ट्रायल फेज में प्रतिदिन 05 अप्वॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे
30 सितंबर के लिए 05 अप्वॉइंटमेंट बुक भी किए जा चुके हैं
देहरादून। पासपोर्ट बनाने की सोच रहे व्यक्तियों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून ने बड़ी सौगात दी है। दूरदराज के क्षेत्रों में पासपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की गई है। जरूरत के मुताबिक मोबाइल वैन घरों या प्रतिष्ठानों तक पहुंचकर पासपोर्ट आवेदनों का निस्तारण करेगी। इससे पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून पर अपॉइंटमेंट का दबाव भी कम होगा। ट्रायल के रूप में मोबाइल वैन सेवा के संचालन 30 सितंबर से किया जा रहा है।