देश में बढ़ने लगी कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या, 24 घंटे में 805 मौतें दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 14348 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 805 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 13198 रिकवरी भी दर्ज की गई हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में आठ सौ से ज्यादा मौतें हुई हैं और इस दौरान 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे एक दिन पहले सात सौ से अधिक मौतें दर्ज की गई थीं और संक्रमण के 16 हजार से ऊपर मामले सामने आए थे।