हरिद्वार में आरक्षण को अधिसूचना जारी करने पर कांग्रेस को आपत्ति

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में आरक्षण को अधिसूचना करने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अगली सरकार का गठन होने तक नीतिगत निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए।

देहरादून। कांग्रेस ने हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण के लिए जिलाधिकारी की ओर से अधिसूचना जारी करने का प्रबल विरोध किया है। पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगली सरकार का गठन होने तक नीतिगत निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लगी है। ऐसे में आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी करने से से हरिद्वार जिले में अफरा-तफरी का माहौल है। उन्होंने और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, दोनों ने ही इस मुद्दे पर हरिद्वार जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, फुरकान अहमद और सतपाल ब्रह्मचारी से सलाह की। पार्टी नेताओं ने अधिसूचना को सामाजिक तनाव को बढ़ाने वाला निर्णय करार दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ऐसे नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ 10 मार्च को चुनाव परिणाम के बाद बनने वाली नवगठित सरकार के पास ही निहित होने चाहिए। वर्तमान सरकार को ऐसे निर्णय से बचना चाहिए। सोमवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर विरोध स्वरूप ज्ञापन देगा।

You cannot copy content of this page