हाईकोर्ट शिफ्टिग को लेकर अधिवक्ताओं में गुटबाजी
नैनीताल। हाईकोर्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर हो रही कवायद से हाईकोर्ट के अधिवक्ता दो खेमों में बंट गए हैं। एक पक्ष में नाराजगी है तो एक इससे खुश है। हाईकोर्ट अन्यत्र शिफ्ट होने की पहल से नाराज पक्ष ने दूसरे दिन भी हाईकोर्ट बार सभागार में बैठक की जिसमें हाईकोर्ट शिफ्टिंग के प्रयासों की निंदा की गई। वहीं दूसरे पक्ष ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी कांडपाल के चैंबर में मिठाई बांटी।
राज्य आंदोलनकारियों की मांग पर वर्ष 2000 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रपति की ओर राज्य की हाईकोर्ट मल्लीताल नैनीताल में करने की घोषणा की गई। अधिवक्ता और भाजपा नेता नितिन कार्की ने कहा कि नैनीताल से हाईकोर्ट से शिफ्ट किए जाने के विरुद्ध उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि को ज्ञापन दिया है। कहा कि हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर क्षेत्र की जनता में भी रोष है। यदि यह पहल हुई तो राज्य आंदोलनकारी व क्षेत्रवासी व्यापक आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, एमसी पंत, दुर्गा मेहता, डीके जोशी, भुवनेश जोशी, शक्ति सिंह, टीसी पांडे, सूरज पांडे, के जाफरी, विश्नोई आदि मौजूद रहे।