अधिकारी और कर्मचारी रहे नदारद

ख़बर शेयर करें

खटीमा। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नौगवांठग्गू में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के नहीं आने से कार्यक्रम सफल नहीं हो सका। संस्कार केंद्रों की बैठक में विभिन्न कार्यक्रम किए गए।

रविवार को मझोला नोसर, रघुलिया वनगवां, मोहम्मदपुर भुडिया, कंचनपुरी जमौर, बड़िया बरी अंजनिया और खेलड़िया आदि ग्राम पंचायतों में पंचायत राज दिवस मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सुचारु रूप से संचालन को गठित नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति व जल प्रबंधन एवं जैव विविधता समिति आदि का गठन किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। वहां ग्राम प्रधान महेंद्र पाल निषाद, गुरमेज सिंह, महेंद्र पटेल, शमीम अख्तर, कौशल कुमार, खलील अहमद आदि थे। इधर, राप्रावि नौगवांठग्गू के संयुक्त परिसर आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचे। ग्राम प्रधान ललिता राणा सहित कई जनप्रतिनिधि तो कार्यक्रम में आए लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचे। सेवा प्रकल्प संस्थान के मीरा बाराह राणा स्मारक समिति की देखरेख में बाल संस्कार केंद्रों के बच्चों को सरस्वती वंदना, गायत्री मंत्र, प्रात: कालीन मंत्र आदि की जानकारी दी गई। वहां राजकिशोर राणा, खंड प्रभारी राजवीर सिंह, खंड प्रमुख मोले सिंह एवं मंगला सिंह, कन्हैया आदि थे।

You cannot copy content of this page