ओमिक्रॉन को हल्का समझना है गलती, नहीं खत्म हुआ कोरोना, WHO ने कही बड़ी बात

ख़बर शेयर करें

दिल्ली: दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कई देशों में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कोरोना वायरस तकनीकी प्रमुख मारिया वैन कारखेव (Maria Van Kerkhove) ने इससे जुड़े तीन भ्रामक फैक्ट्स बताए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोरोना से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां है

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मारिया वैन कारखेव ने कहा कि हमारे पास कोविड-19 से जुड़ी भारी मात्रा में भ्रामक जानकारियां हैं. उन्होंने तीन भ्रामक जानकारियों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि ‘गलत जानकारियों में पहली है कि कोविड-19 महामारी खत्म हो गई है. दूसरी भ्रामक जानकारी है कि ओमिक्रॉन हल्का वेरिएंट है, और तीसरी गलत जानकारी है कि ये आखिरी वेरिएंट होगा.’

You cannot copy content of this page