ओमिक्रोन के मरीजों में सबसे ज्यादा दिखते हैं ये 2 लक्षण

ख़बर शेयर करें

कोविड-19 (Covid-19) के डेल्टा वेरिएं की तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) तेजी से फैल रहा है. दुनिया भर में लगातार ओमिक्रोन के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षणों की पहचान होना बहुत जरूरी है. क्योंकि यह डेल्टा से 4 गुना तेजी से फैलता है. ओमिक्रोन के लक्षण सर्दी-जुखाम से मिलते-जुलते हैं.लेकिन फिर भी हल्का बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द, रात को पसीना, उल्टी और भूख न लगना जैसे लक्षणों को गलती से भी इग्नोर ना करें क्योंकि ये सभी ओमिक्रोन के लक्षण हैं. ऐसे में ओमिक्रोन के दो और नए लक्षणों का पता चला जिसे गलती से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं.

2लक्षणों से रहें सावधान– ओमिक्रोन के 2 लक्षणों में कान में दर्द और सिरदर्द भी शामिल है जो कि सबसे अधिक देखा जा रहा है. कान में दर्द और सिरदर्द कई अन्य संक्रमणों के लक्षण हैं लेकिन ये ओमिक्रोन के लक्षण भी हो सकते हैं. इसलिए अगर किसी को ये 2 लक्षण नजर आते हैं तो उसे अपना कोविड टेस्ट कराना चाहिए.

You cannot copy content of this page