मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति की मांग पर ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर , अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे किया जाम

ख़बर शेयर करें

ग्रामीणों ने कहा कि खत्याड़ी वालों ने अस्पताल निर्माण के समय अपनी भूमि दी थी, इसके एवज में ग्रामीणों को हर घर से एक-एक युवा को अस्पताल में रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था। इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया गया है लेकिन अब मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स और उपनल से नियुक्ति की जा रही है। ग्रामीण पहले भी कई बार नियुक्ति की मांग कर चुके हैं पर उनकी मांगों पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में नियुक्ति की मांग के लिए खत्याड़ी के बाशिंदों ने बृहस्पतिवार को बेस अस्पताल के समीप अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर जाम खुलवाया, तब जाकर यातायात सुचारु हो सका।

बेस अस्पताल के गेट के समीप ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स और उपनल के माध्यम से नियुक्ति की जा रही है। इसमें बहुत अधिक धांधली हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि खत्याड़ी वालों ने अस्पताल निर्माण के समय अपनी भूमि दी थी, इसके एवज में ग्रामीणों को हर घर से एक-एक युवा को अस्पताल में रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था। इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया गया है लेकिन अब मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स और उपनल से नियुक्ति की जा रही है। ग्रामीण पहले भी कई बार नियुक्ति की मांग कर चुके हैं पर उनकी मांगों पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

मौके पर पहुंचे बेस अस्पताल के पीएमएस से काफी देर ग्रामीणों की वार्ता हुई। पीएमएस ने अगले माह होने वाली नियुक्ति में योग्यता के आधार पर रोजगार देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला। वहां पर जिपं सदस्य नंदन राम आर्या, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, राजेंद्र सिंह कनवाल, कुलदीप सिंह बोरा, मनीष कनवाल, मनोज कनवाल, मनीष कुमार, स्वप्निल जोशी, रजत, हिमांशु बघरी, तेज सिंह कनवाल, नवल सिंह कनवाल आदि थे।

You cannot copy content of this page