10 मार्च को कांग्रेस जीत का जंश्न बनायेगी और रंगो की होली भी खेलेगी ,50 सीटों से भी ज्यादा जीत रही है कांग्रेस: हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने वाली बात एक रणनीति के तहत पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए कही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बना रही है और 50 सीटों से भी ज्यादा जीत रही है
रुद्रपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड में 70 में से 50 सीटों से भी ज्यादा जीत रही है। कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने आशंका जताई कि हार की बौखलाहट से भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करवा सकती है।
हरीश रावत शुक्रवार को रुद्रपुर और गदरपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिले। रुद्रपुर में आवास विकास स्थित कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के चुनाव कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि इस बार राज्य में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सरकार बना रही है। राज्य की जनता ने कांग्रेस के समर्थन में प्रचंड मतदान किया है। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाने वाली भाजपा सरकार को जनता ने सत्ता से उखाड़ फेंका है।
इस दौरान कांग्रेस जिला महासचिव नेता सुशील गाबा ने रावत को ज्ञापन सौंपते हुए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुलिस कर्मियों को 4600 रुपये ग्रेड लागू करने की मांग की। इससे पूर्व रावत ने 31वीं पीएसी में पहुंचकर समर्थकों से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा, अनिल शर्मा, जगदीश तनेजा, हरीश अरोरा, कामेश्वर जेटली, जीसी परगाई, परिमल राय, ममता रानी, राजीव कामरा आदि थे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने वाली बात एक रणनीति के तहत पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए कही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बना रही है और 50 सीटों से भी ज्यादा जीत रही है।
उन्होंने कहा कि जीत को लेकर सभी के बयान आते रहेंगे, लेकिन भाजपा कहीं भी नहीं है। मुख्यमंत्री कौन होगा यह तो उत्तराखंड की जनता ने तय किया होगा। कांग्रेस की सरकार आने पर कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह कांग्रेस ही तय करेगी। वह कांग्रेस नेतृत्व से मुख्यमंत्री तय करने का आग्रह करेंगे। खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात उन्होंने एक रणनीति के तहत पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए कही थी।