चिकित्सक अवकाश पर, मरीज भटक रहे है इधर-उधर
अल्मोड़ा। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। जिला अस्पताल में एक साथ चार विशेषज्ञ चिकित्सकों के अवकाश पर जाने से व्यवस्थाएं बिगड़ गईं और मरीज उपचार के लिए भटकते रहे। दांत, हड्डी, चर्म रोगियों के साथ बच्चों का उपचार ठप रहा और मरीजों को निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ी।
चिकित्सकों के अवकाश पर जाने से उपचार पूरी तरह ठप रहा। बढ़ती ठंड के बीच सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित 40 से अधिक बच्चों को लेकर परिजन उपचार के लिए पहुंचे। यहां तैनात एकमात्र बाल रोग विशेषज्ञ के भी अवकाश पर जाने से बच्चों को उपचार नसीब नहीं हुआ और परिजनों को उनके उपचार के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ा। कई मरीजों से सात किमी दूर बेस अस्पताल की दौड़ लगाई तो कई बैरंग घर लौटे।