सल्ट के कई बूथों पर इवीएम मशीन की खराबी से मतदान प्रभावित रहा

ख़बर शेयर करें

मनीला । रिटर्निंग अधिकारी राहुल शाह ने माना कि ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी आई थी। इससे 15 से 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।
यहां सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में मतदाता अपने काम -काज छोड़कर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़़-चढ़कर भाग लिया । सुबह सात बजे से ही सभी 151 बूथों पर लाइन लगनी शुरू हो गई। मगर इवीएम मशीनों में खराबी आने मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा ।
हमारे संवाददाता ने इवीएम मश्सीनों में आ रही खराबी के बारे में रिटर्निंग अधिकारी से जानकारी चाही तो उनका कहना है यह तो टैक्नीकल प्रोबलम है कहा कि चलती -चलती गाड़ी अचानक खराब हो जाती है । उनका कहना है कि पूरी टीमे फीट होकर आई है।
सभी बूथों में मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइज की जा रही है। सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक चला कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । वहीं, शाम पांच बजे तक 40.32.प्रतिशत रहा ।
कानून एवं शांति व्यवस्था को पुलिस बल के साथ आइटीबीपी की दो कंपनी, पीएसी व आइआरबी की दो-दो कंपनियों के साथ एक प्लाटून सशस्त्र जवान तैनात है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी पंकज भट्ट ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

You cannot copy content of this page