रामपुर का शातिर स्मैक तस्कर हल्द्वानी में पकड़ा
हल्द्वानी ।पुलिस और एसओजी ने 262 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत 26 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी रामपुर में टेलर (कपड़े की सिलाई करने वाला) है। टीम को डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने 10 हजार और एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि गुरुवार को सुभाषनगर बैरियर लालकुआं में पुलिस व एसओजी ने संयुक्त चेकिंग की। इस दौरान एक युवक को 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम मोहल्ला नयागांव थाना मिलक रामपुर निवासी आलिम बताया। तस्कर ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। वह रामपुर में कपड़े की सिलाई का काम करता है। कुछ समय पहले भी वह हल्द्वानी में स्मैक सप्लाई करके गया।