विज्ञान के शिक्षक का दबादला करने पर छात्रो व अभिभावकों में शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार आक्रोश ,कहा भाजपा सरकार पहाड़ के छात्रों से खिलाड़कर कर रही है

ख़बर शेयर करें

कोई भी शिक्षक पहाड़ में नौकरी नहीं करना चाहते है कुछ दिनों तक रहने के बाद मैदानी क्षेत्र की तरफ मंत्री तक जुगाड़ लगाने लगते है जिसे पहाड़ के विद्यालय में शिक्षकों का अकाल पड़ने लग गया है वहीं छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है इस मामले में कोई भी जनप्रतिनिधि बोलने के लिए तैयार नहीं है ,जो लेगा सक्षम है वे गांव से पलायन कर शहर की तरफ आ गये है केवल गरीब छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

थल (पिथौरागढ़)। पहाड़ के विद्यालय पहिले से शिक्षक विहीन है ,कोई भी शिक्षक पहाड़ में नौकरी नहीं करना चाहता है जो शिक्षक पहाड़ में सेवा देना चाहता है उसे शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं करने देते है या फिर सभी शिक्षक मैदानी क्षेत्र में आराम से नौकरी करना चाहते है ऐसे ही यहां राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौंसाला के शिक्षक के स्थानांतरण के विरोध में अभिभावक व छात्रों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी अभिभावकों और छात्रों का कहना है कि पहले से ही विद्यालय में एलटी विज्ञान का पद रिक्त है। ऐसे में एलटी गणित के अध्यापक का बिना प्रतिस्थानी के अटल आदर्श विद्यालय में स्थानांतरण कर छात्रों के भविष्य साथ खिलवाड़ किया गया है। इससे पढ़ाई चौपट हो जाएगी।
यहां कोटगाड़ी और चौंसाला गांव के अभिभावक ने छात्रों के साथ गांव में एकत्र होकर सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक के स्थानांतरण से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो जाएगी। सरकार और शिक्षा विभाग पहाड़ के दूरदराज गांवों में कार्यरत विशेषज्ञ अध्यापकों को तराई क्षेत्रों में भेजकर सीमांत के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने विद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पद नहीं भरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में क्षेपं सदस्य देवेंद्र सिंह धानिक, प्रधान ममता देवी, पूजा देवी, प्रहलाद सिंह कार्की, दीवान राम, हरीश सिंह कार्की, कल्याण सिंह, त्रिलोक सिंह, गोविंद सिंह कार्की आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page