एक करोड़ 13 लाख रूपये की साइबर ठगी, ऐसे होते है बैंक खाते खाली ,रहें सतर्क
साइबर ठगी का नया तरीका आया सामने, पुलिस अफसर जैसी वर्दी और थाने जैसा माहौल देख झांसे में आ रहे आमजन
वीडियो काल कर धमका रहे, कनाडा से चल रहा गिरोह
भारत में खाते खुलवाने व रकम ट्रांसफर करवाने को रखे युवक
देहरादून स्थित साइबर थाने के पास डिजिटल अरेस्ट कर खाते साफ करने के चार मामले सामने आ चुके हैं। यह गिरोह कनाडा से संचालित हो रहा है। एक कारोबारी से एक करोड़ 13 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
देहरादून। साइबरी ठगी का नया तरीका डिजिटल अरेस्ट सामने आया है। इसमें साइबर ठग हूबहू थाने या कोतवाली की तरह दिखने वाला सेटअप तैयार कर रहे हैं। ठग भी बकायदा थानाध्यक्ष या कोतवाल जैसी ड्रेस में रहता है। इसके बाद वह लोगों को वीडियो काल कर धमकाकर उनसे ठगी कर रहे हैं।
इसमें पीड़ित पुलिस की वर्दी देख और वहां का माहौल देख यह विश्वास कर लेता है कि उसे जो वीडियो काल आई है वह किसी थाने से ही है। जब पीड़ित के बैंक खाते से रकम निकाल ली जाती है तो तब उसे ठगी का एहसास होता है। देहरादून स्थित साइबर थाने के पास डिजिटल अरेस्ट कर खाते साफ करने के चार मामले सामने आ चुके हैं। यह गिरोह कनाडा से संचालित हो रहा है।
साइबर ठगी का नया तरीका आया सामने, पुलिस अफसर जैसी वर्दी और थाने जैसा माहौल देख झांसे में आ रहे आमजन
वीडियो काल कर धमका रहे, कनाडा से चल रहा गिरोह
भारत में खाते खुलवाने व रकम ट्रांसफर करवाने को रखे युवक