कोरोना से जंग के लिए आया एक और हथियार, आज से मरीजों को मिलेगी एंटी-कोविड दवाई

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली । ये दवा पानी में घोलकर पीने वाली है. ये एक सैशे में पाउडर फॉर्म में मिलेगी. इसे पानी में घोलकर मरीजों को दिया जा सकता है. दावा है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस 2 -डीजी दवा के सेवन से कोरोना मरीज कोरोना मरीजों को ऑक्सजीन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा. साथ ही वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डीआरडीओ (क्त्क्व्) की एंटी-कोविड दवा आज से मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज सुबह 10ः30 बजे इस एंटी-कोविड ड्रग के पहले बैच को लॉन्च करेंगे. कल तक दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में लगभग आज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 10,000 खुराक उपलब्ध हो जाएगी. आपको बता दें कि ये दवा पानी में घोलकर पीने वाली है. ये एक सैशे में पाउडर फॉर्म में मिलेगी. इसे पानी में घोलकर मरीजों को दिया जा सकता है. दावा है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस 2-डीजी दवा के सेवन से कोरोना मरीजों को ऑक्सजीन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा. साथ ही वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे.

ये वायरस से प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है और वायरस सिंथेसिस व एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोकती है.डीआरडीओ ने दावा किया है कि क्लीनिक्ल-ट्रायल के दौरान जिन कोरोना मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी आरटी-पीसी.आर. रिपोर्ट जल्द निगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि पिछले साल (अप्रैल 2020) से इस दवा पर काम चल रहा था ।

You cannot copy content of this page