एक हजार युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए सोमनाथ मैदान में दौड़ लगाई

ख़बर शेयर करें

भर्ती में आए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन मदद कर रहा है , होटल, ढाबों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है

रानीखेत (अल्मोड़ा)। कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय रानीखेत के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को रानीखेत, बागेश्वर और सोमेश्वर तहसील के एक हजार युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगाई। युवाओं ने बीम लगाई।

यहां अग्निवीर भर्ती रैली के लिए युवाओं का रात ढाई बजे से छह बजे तक सोमनाथ मैदान में प्रवेश हुआ। तीसरे दिन रानीखेत, बागेश्वर, सोमेश्वर तहसील के एक हजार युवाओं ने 1.6 किमी की दौड़ लगाई। बीम लगाकर उन्होंने अग्निवीर बनने के लिए जमकर पसीना बहाया। भर्ती निदेशक कर्नल आदित्य कुमार ने बताया कि सफल युवाओं के दस्तावेज जांचे गए। सफल अभ्यर्थियों को अगले दौर के लिए बुलाया गया है। असफल अभ्यर्थियों की घर वापसी हुई है।

उन्होंने बताया कि 27 जून तक अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और यूएसनगर जिले के युवाओं की जनरल ड्यूटी अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसके बाद इन जिलों के युवाओं की अग्निवीर लिपिक, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन पद के लिए भर्ती होगी। तीन जुलाई से उत्तराखंड और यूपी के युवाओं की सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, वेटरिनरी, सिपाही डी फार्मा की भर्ती शुरू होगी।

You cannot copy content of this page