बागेश्वर में बस पलटी, हादसे में दस लोग घायल, दो महिलाए गंभीर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर । पिथौरागढ़ जनपद के पाताल भुवनेश्वर गुफा के दशर्नों को जा रहे श्रद्धालुओं की बस कलना बैंड के पास सड़क पर पलट गई। हादसे में दस लोग घायल हो गए। दो महिलाओं को अधिक चोट है। यात्रियों में अधिकांश दिल्ली के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सैलानियों का दल शुक्रवार को बागेश्वर के एक होटल में ठहरा था। शनिवार सुबह श्रद्धालुओं का दल मिनी बस संख्या यूपी14 ईटी 1383 से बागेश्वर से पाताल भुवनेश्वर के लिए रवाना हुआ। बस सुबह करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से करीब नौ किमी. आगे कलना बैंड के पास पहुंची थी कि एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में बस सड़क पर पलट गई। 

बस में सवार निकिता शर्मा (31) पत्नी विकास निवासी दिल्ली, आकांक्षा (32) पति रोशन निवासी नई दिल्ली, आरके नागपाल (65) पुत्र आरएल नागपाल निवासी नई दिल्ली, राघव (24) पुत्र राजीव मल्होत्रा निवासी नई दिल्ली, अनाइशा (6) पुत्री रोशन निवासी नई दिल्ली, ललित (23) पुत्र सुरेंद्र निवासी नई दिल्ली, शीला (43) पत्नी अशोक कुमार निवासी नई दिल्ली, कुशुम (56) पत्नी सुरेंद्र निवासी नऊ दिल्ली, राजेश (29) निवासी उड़ीसा और पान सिंह (59) पुत्र धन सिंह निवासी कांडा बागेश्वर घायल हो गए।घायलों को स्थानीय लोगों ने बस से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में आकांक्षा और निकिता का हाथ फ्रैक्चर हो गया। अन्य यात्रियों को हल्की चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बस में 16 लोग सवार बताए जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page