कुमॉंऊ के पर्वतीय मार्गों पर शुरू हुआ बसों का संचालन, यात्रियों को मिली राहत
कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परिवहन कंपनियों की बसों में यात्रियों की संख्या को लेकर कुछ बंदिश लगाई थी। बीते दिनों शासन ने शत-प्रतिशत सवारी पर बस संचालन की छूट जारी की जिसके बाद सोमवार से पर्वतीय मार्गों पर निजी बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया।
हल्द्वानी । कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परिवहन कंपनियों की बसों में यात्रियों की संख्या को लेकर कुछ बंदिश लगाई थी। बीते दिनों शासन ने शत-प्रतिशत सवारी पर बस संचालन की छूट जारी कर दी थी, जिसके बाद सोमवार से पर्वतीय मार्गों पर निजी बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया। पर्वतीय क्षेत्रों में चलने वाले दैनिक यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिली है।
पर्वतीय मार्गों पर संचालित होने वाली केएमओयू की बसों ने मई के प्रथम सप्ताह से बसों का संचालन आधे से अधिक बसों का संचालन बंद कर दिया था। यह सभी शत प्रतिशत सवारी ले जाने और निजी बसों का किराया परिवहन निगम के समान करने की मांग कर रहे थे। सरकार की ओर से गाइडलाइन में सवारी को लेकर प्रतिबंध हटा दिया गया है। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र के विभिनन मार्गो में केएमओयू की बसों का संचालन होता है। पर्वतीय क्षेत्र के लोग अधिकतर केएमओयू की बसों में ही यात्रा करना सुगम बताते है।
पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना के कारण परिवहन व्यवसाय से जुड़े तमाम लोग जो प्रभावित हुए हैं, उन्हें आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग कर रहे है।