राहुल गांधी के कारण भारत जोड़ो यात्रा से दूर हुए यूपी के विपक्षी नेता?
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में दिल्ली से 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लिए निकलेगी
नई दिल्ली. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में दिल्ली से 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लिए निकलेगी. यूपी कांग्रेस ने राज्य में पार्टी की इस यात्रा का रूट मैप जारी कर दिया, जिसके मुताबिक यह यात्रा गाजियाबाद के लोनी इलाके से यूपी में दाखिल होकर शामली के कैराना होते हुए हरियाणा कूच कर जाएगी. यहां इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी को भी न्योता भेजा है.
हालांकि यूपी के इन शीर्ष विपक्षी नेताओं के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा में शामिल होने की संभावना नही हैं. इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि इन नेताओं ने पहले से तय अपने कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कांग्रेस का न्योता ठुकरा दिया है. इसे लेकर जब कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख जयराम रमेश से पूछा गया तो उनका कहना था कि कांग्रेस इंतजार करेगी और देखेगी कि 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करने पर भारत जोड़ो यात्रा में कौन-कौन आता है. ऐसा माना जा रहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में अगर यूपी के विपक्षी नेता शामिल होते तो इससे यह संदेश जाता कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वर्ष 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता की धुरी होंगे.