बिना अनुमति के बिजली के खंभों से हटेगी ऑप्टिकल, टीवी केबल
हल्द्वानी । बिना अनुमति व शुल्क जमा न करने वाले फर्मों से ऑप्टिकल फाइबर केबल, डिश केबलहटपने के आदेशदे दिए है । ऊर्जा निगम ने ऑप्टिकल फाइबर और टीवी केबल वालों पर आजतक कोई कार्य नहीं की है । एक साल से बिजली के खंभों के सहारे बिछाई गई केबल की फीस तक वसूल नहीं हो पाई। अब इन पर कोई छूट नहीं दी जायेगी ।
शहर के करीब 1500 बिजली के खंभों से केबल हटाने की तैयारी है। इस संबंध में सख्त हुए अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट ने सभी एसडीओ को निर्देश दिए हैं। विद्युत वितरण खंड नगरीय के अधिशासी अभियंता बिष्ट ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि हल्द्वानी नगर क्षेत्र में स्थापित विद्युत पोलों पर कई फर्मों द्वारा अनाधिकृत रूप से ऑप्टिकल फाइबर केबल, डिश केबल को पालों के सहारे बिछाया गया है। विभागीय नियमानुसार अनुमति प्राप्त करने एवं आवश्यक शुल्क जमा करने के पश्चात ही पोलों का इस तरह उपयोग किया जा सकता है। शहरी क्षेत्र में एक साल के लिए प्रति पोल शुल्क 100 रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रति पोल शुल्क 50 रुपये है। वर्तमान में सिर्फ जियो कंपनी द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है। बताया कि उपखंड अधिकारी केडी चौराहा, सुभाष नगर को ऐसे अनाधिकृत फर्मों को चिह्नित करते हुए उनके केबलों को विद्युत पालों से हटवाने के निर्देश दिए हैं।