हमारा नेता कैसा हो रणजीत रावत जैसा हो से गूंजा सल्ट, समर्थन में जनसैलाब उमड़ा
सल्ट । जैसे – जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है, वैसे वैसे उत्तराखंड में चुनावी जंग और भी रोचक होती जा रही है। नेता अपने अपने चुनावी क्षेत्रों में घूम रहे है और जनता के बीच खुदको प्रासंगिक बनाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के कदम उठा रहे हैं। सल्ट विधान सभा क्षेत्र रोचक बना हुआ है जब रणजीत रावत का टिकट पक्का इस क्षेत्र के लिए पहीं हुआ था तो भाजपा का पलड़ा भारी माना जा रहा था लेकिन जैसे ही रणजीत रावत सल्ट से चुनाव लड़ने की घोषणा हुई वैसे ही भाजपा की चिंता बढ़नी शुरू हो गई ।
जब रणजीत रावत सल्ट विधान सभा क्षेत्र में पहुंचे क्षेत्र का जनसैलाब उनके स्वागत में उमड़ पड़ा । पुरूष महिलाएं व युवाओं ने उनका पुरजोर से स्वागत किया, कहा इस बार हमें इस क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे प्रत्याशी की जरूवत थी जो हमें मिल गए।
रणजीत रावत ने कहा क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है इस क्षेत्र के विकास के लिए लोगों की समस्याओं को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा ,जो विकास पिछले नहीं कर पाए उन्हें इस बार पूरे किए जायेगें। रणजीत रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है वह भी पूर्ण बहुमत से । चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता के अलावा क्षेत्र की जनता साथ प्रचार में लगी हुई है।