बाहरी व्यापारियों को 15 दिन में धारचूला छोड़ने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

धारचूला। दिनों एक नाई की ओर से दो नाबालिगों को बहलाकर बरेली ले जाने की घटना के विरोध से शुरू हुआ आंदोलन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर बाहरी व्यापारियों को 15 दिन में क्षेत्र से बाहर भेजने की पुरजोर मांग की। प्रदर्शन के चलते धारचूला बाजार दिनभर बंद रहा जिसका असर नेपाल के बाजार पर भी देखा गया और बाजार में सुनसानी रही।

ज्यादातर यहां पर दूसरे समुदाय के लोगो की बसावट. है ।

व्यापार संघ के महासचिव महेश सिंह गर्ब्याल और कोषाध्यक्ष खड़क सिंह दानू के नेतृत्व में स्थानीय लोग बृहस्पतिवार को गांधी चौक में एकत्र हुए। बाद में उन्होंने गांधी चौक, विवेकानंद चौक, घटधार, मल्ली बाजार और अटल चौक से गुजरते हुए प्रदर्शन किया। गांधी चौक में हुई सभा में महासचिव गर्ब्याल ने कहा कि बाहर से आए लोग क्षेत्र में अराजकता फैला रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश पनप रहा है।

ज्यादातर दूसरे समुदाय के.लोगो की बसावट है

कहा कि व्यापार संघ ने बुधवार को 510 स्थानीय व्यापारियों को सदस्यता दी है। बाहर के 197 व्यापारियों को चिह्नित कर लिया गया है जिनको वापस भेजने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। बाद में लोगों ने एसडीएम मंजीत सिंह से मुलाकात कर व्यापार संघ की ओर से चिह्नित किए गए बाहर के व्यापारियों को 15 दिन में क्षेत्र से बाहर करने की मांग उठाई। एसडीएम ने लोगों से शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा की वैधानिक ढंग से स्थानीय लोगों की चिंता का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

You cannot copy content of this page