निजीकरण के खिलाफ आक्रोश ,हल्द्वानी में खनन कारोबारी सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । हल्द्वानी में खनन कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कारोबारियों का कहना है कि तीन महीने बाद भी नदी से खनन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
वाहनों की फिटनेस और गौला में रॉयल्टी वसूलने का कार्य निजी क्षेत्र में देने के विरोध में डंपर स्वामियों ने हल्द्वानी में रैली निकालकर विरोध जताया। साथ ही देहरादून में सीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
डंपर स्वामियों ने बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट तक निजीकरण के विरोध में रैली निकालकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रमेश जोशी, जीवन कबड़वाल, इंदर सिंह नयाल, राजेंद्र बिष्ट कैलास भट्ट आदि थे। वहीं, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के नेतृत्व में गौला खनन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की और मांगों को रखा। उन्होंने रायल्टी वसूलने के टेंडर को निरस्त करने की मांग उठाई।
प्रतिनिधि मंडल ने सचिव परिवहन और भूतत्व एवं खनन निदेशक से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सरकार निजीकरण निरस्त नहीं करेगी तो कोई भी वे वाहन रिलीज नहीं कराएंगे और वाहन नवीनीकरण नहीं कराएंगे। यहां पम्मी सैफी, अरशद अयूब, इंदर बिष्ट, मनोज मठपाल आदि थे।

You cannot copy content of this page