अग्निपथ पर पहाड़ के युवाओं में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश
पिथौरागढ़ । अग्निपथ योजना (टीओडी) के खिलाफ युवाओं में आक्रोश थमने का नहीं ले रहा है। डीडीहाट नगर में युवाओं ने शनिवार को जनाक्रोश रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने युवाओं की मांग का समर्थन किया। पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में युवाओं ने जाखनी तिराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। बेड़ीनाग में युवाओं ने पीजी कॉलेज से सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालकर गुस्सा दिखाया।
नगर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। टनकपुर में शनिवार को लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन हुआ। युवकों ने नारेबाजी के बीच जुलूस निकाला। वहीं टनकपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जाम लगाने के आरोप में 80 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लोहाघाट के पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन राजेंद्र सिंह देव ने भी अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर सैनिकों के वेतन, भत्तों में कटौती करने पर नाराजगी जताई है। चंपावत में यूथ कांग्रेस ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में किए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।
रानीखेत के युवाओं ने नैनीताल बैंक से एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी कर जुलूस निकाला। युवाओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्मय से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में युवाओं ने पूर्व में हुई भर्ती की लिखित परीक्षा और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिस अलर्ट पर रही। शहर के डीडी चौक, इंदिरा चौक और गाबा चौक सहित अन्य इलाकों में पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही।