भराड़ी में बीयर बार खुलने की सुगबुगाहट से क्षेत्र की जनता में आक्रोश
कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट नगर पंचायत के भराड़ी बाजार में बीयर बार खोलने की सुगबुगाहट से लोगों में नाराजगी है। व्यापार मंडल और नगर के विभिन्न वार्ड के सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर क्षेत्र में शराब की दुकान और बीयर बारों की बढ़ती संख्या पर नाराजगी जताई। नई बीयर बार खोले जाने पर आंदोलन की चेेतावनी भी दी है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के विधायक की सहमति से किया जा रहा है