आन्दोलनरत चारधाम तीर्थपुरोहितों का बदरीनाथ कूच ,मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू

ख़बर शेयर करें

चमोली । बदरीनाथ के साकेत तिराहे पर क्रमिक धरना स्थल पर हक-हकूकधारियों की सभा हुई। इस दौरान तीर्थपुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने आज आंदोलनकारियों के साथ बदरीनाथ कूच का एलान किया है। कहा अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
बदरीनाथ कूच करते आन्दोलनरत पुरोहित हक-हकूकधारी हाथ में बदरीनाथ धाम के प्रसाद के साथ साकेत तिराहे से बदरीनाथ धाम के लिए निकले, लेकिन पुल पर पुलिस की बैरिकेडिंग होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए। प्रसाद की थाली के साथ अभी भी आंदोलनकारी वहीं जमे हुए हैं।इसके पहले सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए रविवार को साकेत तिराहे पर चल रहे धरनास्थल पर चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने एलान किया कि जब तक यात्रा का संचालन शुरू नहीं किया जाता आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि चारधाम यात्रा का संचालन न होने से यात्रा पड़ावों से लेकर धामों तक लोगों की आजीविका ठप पड़ गई है। सभी पर्यटन स्थल खोल दिए गए हैं, लेकिन चारधाम यात्रा का संचालन रोका गया है, जो गलत है।भाजपा सरकार की यह उल्टी गितनी शुरू हो चुकि है प्रदेश के सीएम किस मुंह से जनआर्शिवाद रैली निकाल रहे है । चार साल पांच महिने तक भाजपा ने प्रदेश के लिए कया किया केवल सीएम बदलने के अलावा कुछ भी काम नहीं किया है जो धरातल में दिख रहा है ं।

You cannot copy content of this page