नोएडा में पूर्व आइपीएस के घर के संदिग्ध लाकर से निकले छह करोड़ से अधिक नकद
अब तक ढाई करोड़ मिल चुका कालाधन
विधानसभा चुनाव के दौरान अब तक नोएडा में ढाई करोड़ रुपये का कालाधन पकड़ा जा चुका है। यह कालाधन 15 जनवरी से अब तक है। इन्ही की जांच के दौरान आयकर विभाग को गाजियाबाद में बेनामी संपत्तियों के जांच में यह जानकारी मिली थी।
नौएडा 1983 बैच यूपी कैडर के डीजी रैंक के पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के मकान में चार तीन दिन से चल रही आयकर विभाग की इनवेस्टिगेशन टीम के सर्वे में पांच संदिग्ध लाकर की पुष्टि हो चुकी है। इन पांच लाकरों से छह करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि निकाली जा चुकी है। यह राशि सोमवार देर रात तीन बजे से आयकर टीम की ओर से गिनी जा रही है। हालांकि एक लाकर में कुछ नहीं निकला।
सूत्र बताते है कि निजी लाकर का कारोबार पूर्व आइपीएस की पत्नी मानसम नाम से कंपनी संचालित करती है। उनके यहां पर अब तक जिन लोगों के नाम से लाकर मिले है, वह सब बहुत ही मामूली लोग है, यह पैसा उनका नहीं है। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे है कि इन पैसों का मालिक कौन और किन लोगों का इसके पीछे हाथ है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम को गाजियाबाद में बेनामी संपत्ति के जांच में शनिवार जानकारी मिली थी कि सेक्टर-50 और गाजियाबाद में निजी लाकर देने वाली मानसम कंपनी के दफ्तर में काफी नकद राशि छिपाई गई है।
निजी लाकर पूर्व आइपीएस के चार मंजिला मकान के बेसमेंट में बनाया गया है, जिसका संचालन उनकी पत्नी करती है। शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें सेक्टर-50 स्थित मकान से पांच संदिग्ध लोगों के लाकर मिल चुके है, चार लाकर में छह करोड़ रुपये से अधिक की राशि अब तक निकाली जा चुकी है। एक लाकर खाली निकला है।
तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आयकर टीम ने करीब 650 से ज्यादा लाकर को खंगाला गया है, जिसमें से पांच संदिग्ध लाकर में से रात करीब तीन बजे से ही नोटों की गिनती जारी है। नोटों को गिनने के लिए मशीन लगाई गई है।
अब तक ढाई करोड़ मिल चुका कालाधन
विधानसभा चुनाव के दौरान अब तक नोएडा में ढाई करोड़ रुपये का कालाधन पकड़ा जा चुका है। यह कालाधन 15 जनवरी से अब तक है। इन्ही की जांच के दौरान आयकर विभाग को गाजियाबाद में बेनामी संपत्तियों के जांच में यह जानकारी मिली थी।