बागेश्वर में सोलर स्ट्रीट लाइट बैट्री चोरों का आतंक
बागेश्वर। नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रविवार रात आदर्श कॉलोनी के गेट के पास लगे चैंबर का लोहे का कवर इन बदमाशों ने चुरा लिया। करीब एक पखवाड़े पहले नारायणदेव वार्ड के सैंज में स्ट्रीट सोलर लाइट की बैटरीचुरा ली। अक्सर रात के समय इन इलाकों में अराजक तत्व घूमते हैं। क्षेत्र के लोगों ने रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने और चोरों का पता लगाने की मांग की है। पिछले तीन महीने के भीतर आदर्श कॉलोनी से सोलर स्ट्रीट लाइट की चार बैटरियां चोरी हो गई हैं। इधर, कोतवाल जीएस ढकरियाल का कहना है कि मामला संज्ञान में है। हालांकि किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। नगर में गश्त तेज की जाएगी।