अल्मोड़ा जेल अपराधियों का अड्डा बना ,यह सबकुछ जेल पुलिस की मिलीभगत से पनप रहे है

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा जेल बदनाम हो चुका है। इतना सबकुछ होने के बाबजूद अधिकारी एक्शन क्यों नहीं ले रहे है। एसटीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई कर जेल में बंद दो कैदियों के पास से एक मोबाइल एक सिम एक फोन और 24 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। दोनों जेल के अंदर से चरस गांजे आदि नशे का कारोबार चला रहे थे।

अल्मोड़ा । अल्मोड़ा जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। स्पेशल टास्क फोर्स ने छापेमारी की कार्रवाई कर जेल में बंद दो कैदियों के पास से एक मोबाइल, एक सिम, एक फोन और 24 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। दोनों जेल के अंदर से चरस, गांजे आदि नशे का कारोबार चला रहे थे।
सुरक्षित माने जाने वाली जेल अब कुख्यात अपराधियों के लिए संगठित गिरोह चलाने की मुफीद जगह बनने लगी है। जेल के अंदर से बैठकर रंगदारी, हत्या के षडयंत्र को तो अंजाम दिया ही जा रहा था। अब चरस का खेल भी चलने लगा है। मोबाइल फोनों के जरिए चरस का कारोबार चला रहे गिरोहों का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है।

मंगलवार को एसटीएफ व पुलिस ने जेल में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जेल में बंद हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात बदमाश महिपाल और चरस में मामले में बंद अंकित बिष्ट के पास से एक मोबाइल, एक सिम, एअर फोन और 25 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। यह लोग जेल में बैठकर मोबाइल के जरिए चरस, गांजें का धंधा चला रहे थे।
अंकित बिष्ट बागेश्वर का रहने वाला है। कुछ समय पहले वह चरस के एक मामले में पकड़ा गया था और उसे अल्मोड़ा जेल में रखा गया था। जेल में ही उसकी कुख्यात बदमाश महिपाल से मुलाकात हुई। दोनों मिलकर चरस के धंधे को बखूबी अंजाम दे रहे थे। एसटीएफ पूरे मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है।
आनलाइन चल रहा था नशे का कारोबार

जेल से महिपाल और अंकित आनलाइन तरीके से नशे का कारोबार चला रहे थे। यह फोन पर ही माल का डिमांड के साथ उसको ठिकाने लगाने का काम भी करते थे। पैसा आनलाइन ट्रांसजक्शन होता था। इनके पास जेल में कौन पैसे पहुंचा रहा था इसकी भी जांच की जा रही हे।जेल में एसटीएफ की एक साल में यह चौथी छापेमारी है। अब तक वह जेल के अंदर से चल रहे रंगदारी से लेकर चरस के खेल के नेटवर्क का पर्दाफाश कर चुकी है।

जेल में हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कुख्यात अपराधी महिपाल गैंगस्टर कलीम का साथी है। बीते अक्टूबर माह में एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में छापेमारी के दौरान कुख्यात बदमाश कलीम के रंगदारी मांगे जाने का खुलासा किया था। वह जेल से हत्या की साजिश भी रच रहा था। उसके पास से तीन मोबाइल, चार सिम कार्ड एक लाख 29 हजार की नकदी और चरस भी बरामद हुई थी। इस काम में उसका सहयोगी महिपाल भी शामिल था। तब पुलिस रिमांड में उससे पूछताछ भी हुई थी। कुख्यात गैंगस्टर को उसके बाद टिहरी जेल शिफ्ट कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस जेल में तैनात चालक ललित भट्ट को भी गिरफ्तार किय गया था।

You cannot copy content of this page