भराड़ी बाजार अतिक्रमण से पटा,पुलिस नाकाम

ख़बर शेयर करें

नेतागिरी के चलते भराड़ी बाजार में जाम लगने का मुख्य कारण है यहां का हर व्यापारी सत्ता व विपक्ष से जुड़ हुआ है ऐसे में पुलिस प्रशासन भी आपे हाथ पीछे कर लेती है क्यों लफड़े में पड़े इसमें आमजन को परेशानी उठाना पड़ रही है। छोटे व बड़े वाहनों का दबाब काफि बढ़ जाने से और रोड अतिक्रमण से सकरी हो जाने दो वाहन एक साथ पास नहीं हो पाते है जिसे रोज घ्ंटो जाम में लोग फंसे रहते है।

भराड़ी ( बागेश्वर )। राजनीतिकरण व स्थानीय पुलिस व प्रशासन की नाकामी की वजह से अतिक्रमण तब पनपता है फिर उसे हटाना टेड़ी खीर साबित हो जाती है राजनीति के कारण स्थानीय पुलिसप्रशासन पर दबाब पड़ने से वह भी पीछे हट जाते है उसमें जनता परेशान हो जाती है यही कारण भराड़ी बाजार का हाल है जब पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए योजना बनाती है तो स्थानीय राजनीति हावी हो जाती है प्रशासन के अधिकारी भी झमेले में पड़ने से कोई कार्यवाही नहीं करते है।
आपको बता दें कि भराड़ी बाजार शामा – बागेश्वर मोटर मार्ग पर बसा हुआ है पहिले इस मार्ग में वाहनों का बहुत कम दबाब था जिसे व्यापरियों ने रोड तक अपना सामान लगाने पर भी जाम नहीं लग पाता न ही उस वक्त पुलिस व प्रशासन का कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आता था तहसील ,थाना व अन्य सरकारी दफ्तर आने से जनसंख्या में बृद्वि होने से वाहनों का दबाब भी चरम पर पहुंच गया लेकिन रोड पर अतिक्रमण हटने के बजाय बढ़ते गया ऐसे में वाहनों का ऊपर-नीचे पास होने में जगह ही नहीं बच पायी है ं शामा – बागेश्वर की तरफ रोज लम्बी कतार लग जा रही है पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो जा रही है। जाम लगने पर भी व्यापारी अपना सामान हटाने के लिए राजी नहीं है पुलिस की हिम्मत नहीं कि वे किसी व्यापारी से सामान हटा सकें ।
दूसरी तरफ आड़े तिरसे लोगों ने अपने वाहन खड़े किए है ।भराड़ी कस्बे में दिन में कई बार जाम लगता है। बुधवार को भी सुबह से ही जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिनभर जाम लगता रहा। संकरी सड़क होने के कारण एक भी भारी वाहन अगर सड़क से गुजरता है तो जाम लग जाता है। जाम से निजात दिलाने के लिए दो पुलों का निर्माण किया गया है लेकिन इन पुलों से वाहन नहीं गुजरते।
यदि इन पुलों से बाईपास वाहन गुजरें तो जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।

You cannot copy content of this page