प्रयागराज में पथराव-आगजनी, देवबंद में नमाज के बाद बवाल काट रही भीड़ पर लाठीचार्ज
प्रयागराज में पुराने इलाके अटाला में जुमे की नमाज के बाद से ही मुस्लिम पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे कई लोगों को चोटें आईं। यहां पर पुलिस के पीएसी के साथ और आरएएफ को लगाना पड़ा।
कानपुर में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव को लेकर हाई अलर्ट पर रही पुलिस के कारण वहां पर जुमे की नमाज शांति से हो गई। इसके विपरीत प्रयागराज के अटाला में जुमे की नमाज के बाद पथराव तथा आगजनी की गई। वहां पर तनाव के बीच पुलिस मुस्तैद है जबकि सहारनपुर में नमाज के बाद विरोध में जुलूस निकाला गया और लोगों ने प्रदर्शन भी किया। मुरादाबाद में भी माहौल में तनाव होने से पहले ही मामला नियंत्रण में कर लिया गया।
कानपुर में बीती तीन जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव तथा हिंसा के बाद आज पुलिस सभी जिलों में बेहद मुस्तैद थी। पुलिस की चौकसी से कानपुर में नमाज शांति से हुई। बीते शुक्रवार को नमाज के बाद हुए उपद्रव को देखते हुए शहर भर की मस्जिदों के बाहर और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कड़ी चौकसी रही। यहां पर आरएएफ, पीएसी और पुलिस बल के साथ लगातार गश्त कर रहे पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहीं पर भी भीड़ जुटने नहीं दी। नमाज के दौरान और उसके खत्म होने के बाद उपद्रव प्रभावित इलाके में ड्रोन से साथ लगी टीमों ने गलियों के साथ छतों पर होने वाली हलचल पर निगाह रखी गई।