बागेश्वर जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज भटक रहे है, जनप्रतिनिधि मस्त है

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। अगर आपको अल्ट्रासाउड करना है तो एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा तब तक गंभीर मरीज परलोक चला जायेगा ऐसी व्यवस्था जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में है। अपने आप को जनप्रतिनिधि बताने वाले ऐसे जनहित के लिए क्यों चुप्पी साधे रहते है केवल अपने स्वार्थ के लिए हो हल्ला करते है। अस्पताल पुहंच रहे रोगियों ने कहा कि ऐसी भ्रष्ट सरकार आजतक नहीं देख विधायक गहरी नींद में सोये हुए है
आपको बता दें कि अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को सप्ताहभर का इंतजार करना पड़ रहा है। कई लोगों का सप्ताहभर बाद भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में 42 लोगों के अल्ट्रासाउंड किए गए। करीब 150 लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए अगली तिथि दी गई है।जिला अस्पताल में रोजाना करीब 70 से 80 लोग अल्ट्रासाउंड के लिए आते हैं। बागेश्वर के साथ ही कपकोट, शामा, बदियाकोट, कांडा, लीती आदि जगहों के लोग अल्ट्रासाउंड के लिए जिला चिकित्सालय पर निर्भर हैं।नियमित अल्ट्रासाउंड न होने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। गर्भवती महिलाएं इससे खास परेशान हैं।

You cannot copy content of this page