सिडकुल में फर्जी कर्मियों के नाम पर ले रहे थे वेतन, केस दर्ज
पंतनगर। सिडकुल की एक कंपनी में फर्जी कर्मियों के नाम से वेतन लेने का मामला सामने आया है। ओम फूड मैनेजमेंट सर्विसेज के मालिक उमेश सिंह बिष्ट ने 10 मार्च को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी कंपनी में युधिष्ठर कुमार और संतोष कुमार सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं। ये लोग पारले बिस्किट्स प्रा.लि में फर्जी तरीके से साजिश करके जुगेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अजय पाठक, सूरज प्रताप सिंह, नीरज गंगवार, टिंकू व नरेश चंद्र आदि कर्मचारियों के नाम से फर्जी फिंगर पंच (स्वयं की उंगलियों से ) बनाकर वेतन बना रहे थे। फर्जी तरीके से लिया वेतन अपने और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा था। शक होने पर युधिष्ठर कुमार से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार कर लिया है। अभी छह से अधिक नामों की जांच होना बाकी है। उसने मामले में एक प्रार्थना पत्र सिडकुल चौकी में 24 फरवरी को दी थी, लेकिन उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। एसओ आरएस डांगी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।