अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने से लोग परेशान
बागेश्वर ं। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराते जा रही हैं। हाल यह है कि ट्रामा सेंटर शुरु होने के एक साल बाद भी डिजिटल एक्स-रे मशीन नहीं चल पाई हैं। वहीं जो एक्सरे मशीन ट्रामा सेंटर में लगी है वह खराब हालात में हैं। ऐसे में हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
लोगों के लंबे आंदोलन के बाद बीते 2018 में ट्रामा सेंटर शुरु हो पाया। जिसके बाद दावा किया गया कि अब गंभीर रोगों के मरीजों को बाहर इलाज के लिए रेफर नही किया जाएगा। अस्पताल में ही एमआरआइ, डिजिटल एक्स-रे मशीन आदि लगाया जाएगा, लेकिन एक साल बाद भी यह नहीं हो पाया है। एमआरआइ मशीन तो आई नहीं डिजिटल एक्सरे मशीन के कलपुर्जे पहुंच गए है, लेकिन पावर प्लांट और कंट्रोल रुम नहीं बनने से यह मशीन शुरु नहीं हो पाई है। वहीं ट्रामा सेंटर में जो एक्स-रे मशीन है वह खराब हालात में है। वह मशीन कभी काम करती है कभी करती ही नहीं। जिससे यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।एक्सरे सिर्फ जिला अस्पताल में होता है। जिसके लिए मरीजों को खासी दौड़ लगानी पड़ती हैं। एक पांव की हड्डी टूट चुके मरीज राम ोसह ने अपनी आपबीती बताई। उन्होंने कहा कि वह इलाज कराने के लिए ट्रामा सेंटर में बैठे आर्थाेपेडिक सर्जन के पास पहुंचे। कैसे इलाज कराया होगा। अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो चुकी हैं।