भीमताल के लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी ,लोगों में आक्रोश
भीमताल । गोरखपुर, ब्लॉक रोड और विनायक क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से पानी नहीं आने के चलते 2000 से अधिक लोग परेशान हैं। जलसंस्थान के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी पेयजल समस्या हल नहीं किए जाने से लोगों में जलसंस्थान विभाग के अधिकारियों के लिए नाराजगी है। लोगों ने आरोप लगाया कि जलसंस्थान की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया में दो महीने से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को सही नहीं किया जा रहा है। इससे पानी की समस्या बढ़ गई है।
बृहस्पतिवार को विनायक क्षेत्र के पूर्व सभासद लवेंद्र रौतेला और धीरू रौतेला के नेतृत्व में लोगों ने विधायक राम सिंह कैड़ा को विभागीय अधिकारियों की ओर से कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की। साथ ही विनायक क्षेत्र में चले आ रही पेयजल समस्या को हल कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
गोरखपुर क्षेत्र के लोग भी बृहस्पतिवार को पानी के लिए भटकते रहे। लोगों ने टैंकर मंगाकर पानी की व्यवस्था की। विधायक कैड़ा ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता को फोन कर क्षेत्र में जल्द पानी की समस्या हल करने के साथ टूटी पेयजल लाइन को सही कराने को कहा है।