पंचेश्वर घाटी के लोगों ने सड़क सुधारीकरण न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पंचेश्वर घाटी के लोगों ने सड़क सुधारीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पिथौरागढ़ ।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पंचेश्वर घाटी के लोगों ने सड़क सुधारीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा गोगना-सल्ला सड़क पंचेश्वर घाटी के 24 से अधिक गांवों को जोड़ती है। लेकिन यह सड़क बदहाल हो चुकी है। सड़क पर डामरीकरण नहीं हुआ है, जिससे यह सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है। गढ्ढों के बीच आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है। हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कई बार डामरीकरण व सुधारीकरण की मांग के बाद भी उनकी बात अनसुनी की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर चंद ने कहा जल्द सड़क सुधारीकरण नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करेंगे।