सवाल पर आपत्ति से भड़के जनप्रतिनिधि, सीडीओ से तीखी बहस

ख़बर शेयर करें

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में पहुंचे सीडीओ की ओर से किसी सवाल पर आपत्ति जताने से जनप्रतिनिधि नाराज हो गए और सीडीओ के साथ उनकी नोकझोंक हो गई। इसके चलते सदन में हंगामा हो गया। विरोध में जनप्रतिनिधियों ने सीडीओ के खिलाफ नारेबाजी कर बहिष्कार किया और ब्लॉक के मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सोमवार को बीडीसी की बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल के मुद्दे छाए रहे। जल संस्थान के अधिकारियों के साथ चर्चा चल रही थी। सीडीओ अंशुल सिंह भी पहुंच गए। कुछ देर बाद सांसद प्रतिनिधि कैलाश भट्ट ने अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला से पिछली बैठक की कार्यवाही पर सवाल किया। सीडीओ अंशुल सिंह ने आपत्ति जताई तो जनप्रतिनिधियों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान सीडीओ सदन छोड़कर चले गए जिस पर सदन में हंगामा हो गया। जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और सदन का बहिष्कार कर मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए

।सदन के अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक सीडीओ माफी नहीं मांगेंगे तब तक सदन नहीं चलेगा। सीडीओ ने खेद जताते हुए जनप्रतिनिधियों से वार्ता की और सदन सुचारू रूप से चल पाया। बैठक में पेयजल, कृषि विभाग पर जनप्रतिनिधियों ने किसान सम्मान निधि, उद्यान विभाग पर पौधों के वितरण में अनियमितता, लोनिवि विभाग पर सड़कों में लीपापोती, ग्राम्य विकास में मनरेगा में हो रही दिक्कतों को अधिकारियों के समक्ष उठाया गया। सीडीओ ने प्रत्येक शुक्रवार को ब्लॉक में अधिकारियों से उपस्थित रहकर जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनने का निर्देश दिए। बिजली, पीएमजीएसवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, वन, दुग्ध, सहकारिता, पशुपालन आदि विभागों पर चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।

You cannot copy content of this page