बागेश्वर के गांव में युवकों के दंबगई से लोग परेशान ,घर में घुसकर महिला से मार-पीट
बागेश्वर। घिंघारूतोला क्षेत्र के देवली गांव के कुछ युवक दबंगई में उतर आए है। उन्होनें ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दो भाइयों के बंद घर में तोड़फोड़ की घटना के बाद अब पड़ोसी गांव के दो दबंग युवकों ने रात में एक घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई कर दी। इस दौरान एक महिला का जेवर खो गया। वहीं, एक लड़की बेहोश हो गई, जबकि दो महिलाओं को चोटें आई हैं। महिला की तहरीर के आधार पर युवकों के खिलाफ राजस्व पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बिलखेत पटवारी क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक जगत सिंह कोरंगा ने बताया कि देवली गांव की कमला चतुर्वेदी ने मारपीट की तहरीर दी थी। उन्होंने मयूं गांव निवासी रमेश सिंह और नारायण सिंह पर शुक्रवार की रात को घर के भीतर घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया कि युवक रात के करीब 11 बजे घर में आकर मारपीट करने लगे। मारपीट में वह और उनकी बहू घायल हो गई जबकि लड़की डर से बेहोश हो गई। शनिवार को महिलाओं ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। पटवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
देवली गांव में अराजक तत्वों का नंगा नाच कोई नई बात नहीं है। इस गांव के चार-पांच परिवारों को छोड़कर अधिकतर परिवार रोजगार के लिए गांव से पलायन कर चुके हैं। अधिकतर घरों में ताले लगे हुए हैं। गांव में रह गए नाम मात्र के लोगों को कमजोर देख अराजक तत्व यहां मनमानी हरकतें करते रहे हैं। करीब तीन साल पहले भी ऐसे ही लोगों ने एक घर में अकेली रह रही महिला का दरवाजा पीटकर उसे धमकाने की कोशिश की। पास में ही रहने वाले ख्याली दत्त के परिवार ने विरोध किया तो उनके घर में तोड़फोड़ कर दी। इससे पहले भी कमला चतुर्वेदी के घर के पास पथराव की घटना हो चुकी है। कुछ दिन पहले हरीश चतुर्वेदी और उनके भाई ख्याली दत्त के बंद घर में भी तोड़फोड़ की गई। राजस्व पुलिस को इसकी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक न तो आरोपियों का पता लगा और न ही कोई कार्रवाई हो सकी।
लगातार हो रही घटनाओं से गांव के लोगों में गुस्सा है। नौकरी के सिलसिले में बाहर गए परिवार इस मामले में एकजुट हो रहे हैं और यदि ताजा घटना में कोई कार्रवाई नहीं होती तो उन्होंने गांव आकर आंदोलन चलाने की बात कही है।