खस्ताहाल सड़कों में जान जोखिम में डाल यात्रा कर रहे ग्रामीण
बागेश्वर : जिले की 43 ग्रामीण सड़कें दुर्घटनाओं का दावत दे रही हैं। सोलिग और डामरीकरण का वर्षों से सड़कों को इंतजार है। अलबत्ता जिला योजना से मिलने वाले धन से इन सड़कों की मरम्मत आदि होती है।
कपकोट विकास खंड में सड़कों की हालत काफी खराब है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण अधिकतर सड़कें खस्ताहाल बनी हुई है। लेकिन इन पर यातायात रोका नहीं गया है। जिस कारण दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। यहां 20 ग्रामीण सड़कें कच्ची हैं। वाहनों का संचालन हो रहा है। गडेरा, गुलेर, गैरखेत, ढफ्टी-झांकरा, बासतोल आदि सड़कें बारिश के कारण लथपथ चल रही हैं। हालांकि लोनिवि इन सड़कों में सोलिग के लिए जिला योजना से मिलने वाले बजट का इंतजार कर रहा है।