जनता ने हमें जिताया ,सत्ता और प्रशासन ने हमें हराया: मोनिका महर

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ । कांग्रेस के बागी विधायक मयूख महर ने मेयर प्रत्याशी मोनिका महर और अपने समर्थकों के साथ नगर में मौन जुलूस निकालकर जनता का आभार व्यक्त किया। मौन जुलूस के बाद विधायक महर ने कहा कि जनता ने उन्हें पूरा सहयोग देते हुए उनकी अधिकृत प्रत्याशी को जीत के करीब पहुंचा दिया। निश्चित तौर पर उनकी जीत तय थी लेकिन सरकार और प्रशासन ने उन्हें हराने का षडयंत्र रचा। इसका खुलासा वह जल्द करेंगे। निकाय चुनाव की मतगणना के दूसरे दिन भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाली निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मोनिका महर ने मौन जुलूस निकाला और कहा कि विधायक महर के नेतृत्व में उन्होंने चुनावी रण मजबूती से लड़ा और जनता ने उन्हें पूरा सहयोग दिया। कहा जीत तय थी यह सबको मालूम है लेकिन सरकार और प्रशासन ने भाजपा को जिताने के लिए उन्हें हराने का षडयंत्र रचा। कहा, वह इस फैसले के खिलाफ न्यायालय की शरण में जाएंगी। इसके खिलाफ हरसंभव लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा, वह देवभूमि में देवी-देवताओं से भी न्याय की गुहार लगाएंगी। विधायक महर ने कहा कि जनता ने हमारी सोच को समर्थन दिया है। कहा कि वह इन चुनावी नतीजों पर विश्वास नहीं करते। उनकी अधिकृत प्रत्याशी को हराने के लिए षडयंत्र रचा गया है। कहा मंगलवार यानि आज अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कुछ खुलासे किए जाएंगे।

You cannot copy content of this page