ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थ यात्रियों की बस पलटी
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बछेलीखाल के समीप चारधाम यात्रा से लोट रही बस सड़क पटल गई, जिसमें छह यात्री चोटिल हो गये। बस में सभी यात्री महाराष्ट्र के थे। देवप्रयाग थानाप्रभारी देशराज शर्मा ने बताया कि यात्री बस में तकनीकी खराबी के कारण बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क पलट गई।
रविवार सांय करीब सवा पाचं बजे देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर 16 किमी आगे बछेलीखाल के पास बदरीनाथ धाम से ऋषिकेश की ओर जा रही यात्री के पलट जाने से उसमें सवार छह चोटिल हो गये। घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस सेवा से मौके पर ही उपचार देने के बाद पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को अन्य वाहनों के जरिये ऋषिकेश रवाना कर दिया गया। सभी चोटिल हुये यात्री खतरे से बाहर बताये गये हैं।